THE NEWS WARRIOR
11 /11 /2022
खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के कारण, बीमारी के कारण या फिर अन्य कारणों से जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे
हिमाचल:
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं व बारहवीं के ऐसे नियमित विद्यार्थियों को परीक्षा का विशेष मौका दे रहा है जो टर्म वन सितंबर अक्टूबर 2022 की परीक्षा नहीं दे सके थे। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के कारण, बीमारी के कारण या फिर अन्य कारणों से जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। शिक्षा बोर्ड ने उन्हें अवसर प्रदान कर दिया है। इसके लिए तिथि भी घोषित कर दी है।
प्रात:कालीन सत्र में संचालित होंगी परीक्षाएं
शिक्षा बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षाएं प्रात:कालीन सत्र में प्रात: पौने दस बजे से एक बजे तक संचालित करेगा। मैट्रिक की परीक्षा की तिथियां 25 नवंबर से दो दिसंबर हैं तथा दस जा दो की परीक्षा तिथियां 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक संचालित होंगी। इस परीक्षा के संचालन के लिए शिक्षा बोर्ड ने 15 परीक्षा केंद्र बनाए हैं और इन परीक्षाों में 515 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए बैटेंगे।
इस दिन होगी दसवीं की परीक्षा
दसवीं श्रेणी के नियमित टर्म वन परीक्षार्थियों के लिए विशेष अवसर परीक्षा 25 नवंबर को आयोजित होगी। 25 नवंबर को हिंदी का पेपर होगा। 26 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 28 को अंग्रेजी, 29 को सामाजिक विज्ञान, 30 को कला एवं स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, टेलीकाम सहित अन्य विषय, एक दिसंबर को गणित और दो दिसंबर को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू की परीक्षा होगी।
बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू
बारवीं श्रेणी के नियमित टर्म वन परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा 25 नवंबर से शुरू हो रही है। 25 नवंबर को अंग्रेजी, 26 को फिजिकल एजुकशन, योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, टेलीकाम, पलंबर, बीएसएफआइ सहित अन्य विषय, 28 को कैमिस्ट्री व हिंदी, 29 को संस्कृत, 30 को मैथमेटिक्स, एक दिसंबर को पालीटिकल साइंस, दो को अकाउंटेंसी, फिजक्स, जियोग्राफी, तीन दिंसबर को अर्थशास्त्र, पांच को बायोलाजी, बिजनेस स्टडी, हिस्ट्री, छह को ह्यूमन इकोलाजी एंड फैमिली साइंस, सात को म्यूजिक, आठ को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन व नौ दिसंबर को सोसोलाजी विषय की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़े: