मंडी : एक शख्स की जहर निगलने से हुई मौत।
22 सितंबर 2021
प्रदेश में आत्महत्या व जहर निगलने के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के जोगिंद्रनगर शहर के तहत पड़ने वाले ढेलू पंचायत से सामने आया है। यहां एक शख्स ने जहर निगला जिससे उसकी मौत हो गई।वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
बार्बर का काम करता था शख्स
मृतक शख्स की पहचान राकेश चौंतड़ा निवासी गांव योरा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त शख्स चौंतड़ा में बार्बर का काम करता था। इस दौरान बीते मंगलवार को वह अपने घर में बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की वास्तविकता का पता चल पाएगा।