नहीं रहे बाली, HRTC बसों पर लिखवाया था अपना पर्सनल मोबाइल नंबर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली का दिल्ली एम्स में निधन हो गया है जीएस बाली 67 साल के थे। और वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जीएस बाली हिमाचल के दिग्गज नेताओं में शामिल थे वह जिला कांगड़ा में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में आते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएस बाली नगरोटा बगवां से चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं। जीएस बाली का जन्म 23 जुलाई 1954 को हुआ था 1990 से कांग्रेस के हाथ जुड़े , 1990 से 1998 तक वह कांग्रेस विचार मंच के संयोजक रहे, वही के साथ सेवा दल के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव जैसे पद पर भी रहे। 1998 में वह पहली बार नगरोटा बगवां से विधायक चुने गए , इसके बाद लगातार 2003 2007 2012 में इसी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा पहुंचे। इसके साथ-साथ व 2003 2007 में मंत्री भी रहे वीरभद्र सरकार ने उन्हें परिवहन मंत्री बनाया गया था।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में चल रहे हो चुनावों में वह मंडी उपचुनाव में बतौर प्रभारी नियुक्त हुए थे लेकिन अस्वस्थ होने के कारण पर चुनावी प्रचार प्रसार में नहीं शामिल हो सके। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बाद अब जीएस बाली का निधन कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है वह कांग्रेस के कद्दावर नेता थे। जीएस बाली को काफी मिलनसार और जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप में जाना जाता था। जब वह परिवहन मंत्री थे तो उन्होंने निजी बसों पर शिकायत के लिए अपना पर्सनल नंबर तक लिखवा दिए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन शुक्रवार देर रात और की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने लगभग 2:00 बजे अंतिम सांस ली। उनका पार्थिक देह शनिवार को कांगड़ा जिला लाई जाएगी।
जीएस बाली के निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे, दुःख की इस घड़ी में शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।