0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
The news warrior
19 अप्रैल 2023
बिलासपुर : बिलासपुर जिला में बीती रात को हुई बारिश और तूफान से बिलासपुर की कई जगह भारी नुकसान हुआ है । जिला के बंदला धार में पड़ने वाले सीहडा गांव में तूफान से कई गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार सीहदा के अनंत राम की गौशाला बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है । उनकी गौशाला की छत उड़ गई जिससे उसे एक लाख का नुकसान होने का अनुमान है।
अनंत राम ने जिला प्रशासन से उसे मुआवजा प्रदान करने की गुहार लगाई है ताकि वह अपनी गौशाला को फिर से सही कर सके। वहीं बांदला धार में पढ़ने वाली अन्य कई पलंगरियों में भी कई घरों को भी नुकसान हुआ है।