Read Time:1 Minute, 12 Second
THE NEWS WARRIOR
21 /11 /2022
दो दिन के भीतर लोक मित्र केन्द्र, सीएस्सी ऑन लाईन या पोर्टल के माध्यम से बिजली बिलों को जमा करवाये
घुमारवीं सब डिवीज़न नबर -1
ई० सन्नी जगोता ने बताया की घरेलू कामर्शियल, इंडस्ट्रीयल, सरकारी कार्यलयों व अन्य उपभोक्ताओं ने नवम्बर माह या इस से पहले का लंबित बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है। वह दो दिन के भीतर लोक मित्र केन्द्र, सीएस्सी ऑन लाईन या पोर्टल के माध्यम से बिजली बिलों को जमा करवाये अन्यथा उस उपभोक्ता का बिना किसी सूचना के अस्थाई रूप से बिजली का कलैक्शन काट दिया जाएगा जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं उतरदायी होगा। और दोबारा से कनैक्शन जोड़ने के लिए RCO चार्ज देने होगों
यह भी पढ़े: