0
0
Read Time:1 Minute, 1 Second
ठियोग : मतियाना में गिरा चार मंजिला मकान, लाखों के सेब का नुक़सान।
20 सितंबर 2021
शिमला : जिला के ठियोग के साथ लगते मतियाना में एक चार मंजिला मकान अचानक गरने की ख़बर सामने आई है। यह चार मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।इस मकान के गिरने से अंदर रखी सेब की चार हजार से ज्यादा पेटियां भी इस ध्वस्त हुए मकान में दब गई। जिससे करीबन 50-60 हजार के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पांच लोगों को मामूली चोट आई है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलवे को हटाने का काम किया जा रहा है।