THE NEWS WARRIOR
26 /10 /2022
ठोडो ग्राउंड में होगी शिमला संसदीय क्षेत्र की रैली
हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतारने का प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 नवंबर को सोलन में रैली प्रस्तावित की गई है। पार्टी ने रैली की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र की एक रैली सोलन के ठोडो ग्राउंड में कराने का कार्यक्रम बनाया गया है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी शिमला, बिलासपुर, कुल्लू और ऊना आ चुके हैं। जबकि, मंडी में युवा मोर्चा की रैली को मौसम खराब होने की वजह से वर्चुअली संबोधित कर चुके हैं।
शिमला संसदीय क्षेत्र का सेंटर प्लेस ठोडो ग्राउंड
अब चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा प्रधानमंत्री को एक बार फिर से हिमाचल में उतारना चाहती है। इसी योजना के तहत 5 नवंबर को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में रैली की तैयारी हो रही है। सोलन शिमला संसदीय क्षेत्र का सेंटर प्लेस पड़ता है। इस कारण क्षेत्र के अधिकतर कार्यक्रम यहीं होते हैं।
नरेंद्र मोदी इससे पहले दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ठोडो ग्राउंड में रैली कर चुके हैं। अब विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट को तय करने के लिए आखरी समय में फिर से मोदी फैक्टर को यूज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: