Read Time:2 Minute, 18 Second
The news warrior
3 अक्तूबर 2023
शिमला : मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का राज्य स्तरीय समारोह मंगलवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप आबंटित किए। इस दौरान 11वीं व 12वीं कक्षा के करीब 30 विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकि 298 विद्यार्थियों को भी जल्द ही लैपटॉप दिए जाएंगे ।
बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा करवाई जाएगी उपलब्ध
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना वर्तमान प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल है और प्रदेश में कानून बनाकर 6,000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया गया है। इन बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा और आवास सुविधा प्रदान की जाएगी।
जेब खर्च के लिए मिलेगा 4 हजार प्रतिमाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक बच्चे के लिए आवर्ती जमा खाता खोला जाएगा। इसमें राज्य सरकार योगदान देगी। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के दौरान इन बच्चों को जेब खर्च के तौर पर 4,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपंड दिया जाएगा। इन बच्चों को वर्ष में एक बार तीन सितारा होटलों में रहने और हवाई यात्रा की सुविधा के साथ राज्य के भीतर और बाहर भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। रिज पर आयोजित समारोह में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री चंद्र कुमार भी मौजूद रहे।