0
0
Read Time:1 Minute, 40 Second
The news warrior
26 जुलाई 2023
सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने का बिल बुधवार को राज्यसभा से भी पारित हो गया। 16 दिसंबर 2022 में यह बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ था। दोनों सदनों से बिल पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
समुदाय के लोगों में दौड़ी खुशी की लहर
14 सितंबर 2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने को मंजूरी प्रदान की थी। गिरिपार इलाके के दो लाख लोगों का यह समुदाय इसका पिछले पांच दशक से इंतजार कर रहे हैं। इसकी खबर मिलते ही इलाके में खुशी की लहर दौड़ उठी ।
समुदाय को जनजाति का सांविधानिक अधिकार मिलने का इंतजार
इसकी पुष्टि शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर ने की है । उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से समुदाय के लोगों को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि जल्द हाटी समुदाय को जनजाति का सांविधानिक अधिकार मिलेगा।