ऊना- गगरेट बैरियर पर ट्रक ने 3 पुलिसकर्मियों को रौंदा, नादौन में ट्रक चालक गिरफ्तार
ऊना – हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पंजाब सीमा से सटे गगरेट बैरियर के पास बुधवार रात को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात जब तीनों जवान ड्यूटी पर तैनात थे तो इस दौरान एक ट्रक द्वारा बाइक सवार तीनों पुलिस कर्मचारियों को रौंद डाला गया। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर बैरियर पर मौजूद पुलिस और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जब देखा तो 2 पुलिस कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी वहीं एक अन्य घायल था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रीजनल अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही पुलिस कर्मचारी की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। बैरियर से गुजरने वाले बड़े वाहनों को ट्रैक करते हुए पुलिस विभाग द्वारा नादौन में आरोपी ट्रक चालक को पकड़ा गया है। वह इन तीनों में तक पुलिस कर्मचारियों की टीम 3 दिन पहले ऊना स्थित बनगढ़ बटालियन में पोस्टिंग हुई थी। तीनों पुलिस कर्मचारियों को गगरेट बैरियर पर कोविड-19 के लिए नाके की जिम्मेदारी दी गई थी।
इस घटना में मृतक 2 पुलिस कर्मचारी जिला हमीरपुर के भोरंज और बड़सर के निवासी बताए जा रहे हैं आईकार्ड के अनुसार इनकी पहचान मनोज कुमार, शुभम व विशाल के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर मामले की पुष्टि की है। पुलिस विभाग द्वारा एफ आई आर दर्ज करते हुए।