THE NEWS WARRIOR
05 /11 /2022
आबकारी विभाग ने GST एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रक को माल समेत कब्जे में लिया
हिमाचल में राज्य कर एवं आबकारी विभाग बद्दी ने दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल रॉ-मैटीरियल से भरा ट्रक टैक्स चोरी के मामले में पकड़ा। ट्रक में माल की कीमत 1.40 करोड़ रुपए आंकी गई। आबकारी विभाग ने GST एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रक को माल समेत कब्जे में लिया। उपायुक्त राज्य एवं आबकारी विभाग बद्दी प्रीतपाल सिंह की अध्यक्षता में बनी टीम ने सफलता हासिल करते हुए टैक्स चोरी का मामला पकड़ा।
ट्रक में माल की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए
जानकारी के अनुसार ट्रक में माल की कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है, जो कि बिना ई-वे बिल मुंबई से नालागढ़ लाया जा रहा था। टीम की अगुवाई कर रहे सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी नालागढ़ अजय धीमान ने मुंबई से नालागढ़ आ रहे ट्रक को नालागढ़ के समीप नाकाबंदी के दौरान रोका और दस्तावेज खंगालें, लेकिन मौके पर ट्रक चालक कोई भी संतोषजनक दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में लिया।
धारा 129 व 130 के तहत नोटिस जारी
विभाग ने कच्चे माल के मालिक को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बद्दी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सामान के मालिक को GST एक्ट की धारा 129 व 130 के तहत नोटिस जारी कर दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े: