0
0
Read Time:1 Minute, 21 Second
बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार आरोपी सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने धरा।
हमीरपुर, 27 सितंबर 2021
हमीरपुर : जिला से एक मामला सामने आया है यहां एक मार्निंग वाक पर निकले बुजुर्ग व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारी जिससे की बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर हालात को बिगडता देख व्यक्ति को टांडा रैफर किया गया। बुजुर्ग सुबह वाक पर निकला तो बाइक सवार ने टक्कर मारी और मौके पर से फरार हो गया।
सीसीटीवी की मदद से धरा आरोपी।
वहीं, पुलिस ने रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी को पकड़ लिया है।वहीं, थाना प्रभारी सदर निर्मल सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को टांडा रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।