
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। न्यूजीलैंड की टीम मैच खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी लेकिन मैच खेले बिना ही उन्हें वापस बुला लिया गया है। न्यूजीलैंड टीम का पाकिस्तान से वापस जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा भी इस विषय पर बयान जारी किया गया है क्रिकेट बोर्ड द्वारा सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। इसको लेकर पाकिस्तान बोर्ड द्वारा कई प्रकार की तैयारियां की गई थी। अब अभी सीरीज के रद्द होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बड़ी राशि का नुकसान झेलना पड़ेगा। सीरीज रद्द होने से पाकिस्तान के नुकसान में 27 लाख रुपए का बिरयानी का खर्च भी शामिल हो गया है।
सीरीज रद्द होने के बाद अब सीरीज के साथ-साथ 27 लाख रुपए का बिरयानी का बिल भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल कीवी टीम के लिए सुरक्षा पर रखे हुए अधिकारियों के खाने का बिल 27 लाख रुपए का हुआ है। समाचार पत्रिका “आनंदबाजार” की रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड टीम को सुरक्षा देने के लिए हायर की गई सुरक्षा एजेंसी की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारी कीमत चुकानी पड़ी है। न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान की सेना के साथ-साथ इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 5 एसपी के साथ 500 से अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए थे।
सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को दिन में दो बार बिरयानी प्रिंसिपल और जिसकी लागत 27 लाख रुपए आई है। या फिर तब सबके सामने आया जब बिल को पास कराने के लिए फाइनेंस विभाग के पास भेजा गया। इतनी बड़ी रकम को देखते हुए फिलहाल दिल पर रोक लगा दी गई है।
Isb Police eat Rs2.7m ‘biryani’ during NZ team 8-day stay : In shocking details, Islamabad Capital Territory (ICT) Police ate Rs2. https://t.co/GZvwly9AYm #ChrisGayle #PAKvENG #ArnabGoswami
— Qamar Afzaal Bhatti (@qamar_1985) September 20, 2021
24NewsHDTV न्यूज़ चैनल ने मामले की पुष्टि की है और इसको लेकर ट्वीट किया गया है। चैनल के अनुसार यह खर्च 8 दिन की बिरयानी का बताया जा रहा है।