HPU शिमला ने छात्रों को प्रोमोट करने का सरकार को भेजा प्रस्ताव

0 0
Spread the love
Read Time:2 Minute, 0 Second

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की कार्यकारिणी परिषद (ईसी) की बुधवार को कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने पर सहमति बनी। इस प्रस्ताव को विवि अब सरकार को भेजेगी। इससे करीब 70 हजार विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे।

 

बैठक में शिक्षकों के करीब 6 और गैर शिक्षकों के करीब 23 पद भरने पर भी फैसला हुआ

बैठक में शिक्षकों के करीब 6 और गैर शिक्षकों के करीब 23 पद भरने पर भी फैसला हुआ। विवि के विभिन्न संस्थानों में सेवारत करीब 19 शिक्षकों और गैर शिक्षकों को नियमित करने की सिफारिशों को भी ईसी ने मंजूरी दी है। बैठक में विश्वविद्यालयों की पीठों में चयन समिति की सिफारिशों पर अध्यक्षों की तैनाती को भी मंजूरी दी गई।
इनमें भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर पीठ में डॉ. हरिमोहन, दीनदयाल उपाध्याय पीठ में डॉ. मनोज चतुर्वेदी, डॉ. यशवंत सिंह परमार पीठ में डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. केशव बलिराम हेडगेबार पीठ में डॉ. दिनेश शर्मा और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पीठ में प्रो. श्रीराम शर्मा के नामों को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

हि.प्र राज्य बिजली बोर्ड JE की 222 पोस्टों का परीक्षा परिणाम घोषित

Spread the loveहिमाचल प्रदेश स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों के बाद हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड  JE की 222 पोस्टों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है I हिमाचल प्रदेश स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने 27 /06/201 8 को अनुबंध आधार पर  हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड  […]

You May Like