हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की कार्यकारिणी परिषद (ईसी) की बुधवार को कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने पर सहमति बनी। इस प्रस्ताव को विवि अब सरकार को भेजेगी। इससे करीब 70 हजार विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे।
बैठक में शिक्षकों के करीब 6 और गैर शिक्षकों के करीब 23 पद भरने पर भी फैसला हुआ
बैठक में शिक्षकों के करीब 6 और गैर शिक्षकों के करीब 23 पद भरने पर भी फैसला हुआ। विवि के विभिन्न संस्थानों में सेवारत करीब 19 शिक्षकों और गैर शिक्षकों को नियमित करने की सिफारिशों को भी ईसी ने मंजूरी दी है। बैठक में विश्वविद्यालयों की पीठों में चयन समिति की सिफारिशों पर अध्यक्षों की तैनाती को भी मंजूरी दी गई।
इनमें भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर पीठ में डॉ. हरिमोहन, दीनदयाल उपाध्याय पीठ में डॉ. मनोज चतुर्वेदी, डॉ. यशवंत सिंह परमार पीठ में डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. केशव बलिराम हेडगेबार पीठ में डॉ. दिनेश शर्मा और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पीठ में प्रो. श्रीराम शर्मा के नामों को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।