THE NEWS WARRIOR
03 /11 /2022
जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची बुधवार को सुबह अचानक घर से गुम हो गई
मनाली:
पर्यटन नगरी मनाली में दो साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। माता पिता की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची बुधवार को सुबह अचानक घर से गुम हो गई। स्वजनों ने सोचा कि बच्ची जान पहचान वालों के घर गई होगी। स्वजनों ने बच्ची को तलाश करने की कोशिश की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया।
मासूम बच्ची नाले में पड़ी मिली
इसके बाद पूरे क्षेत्र में मासूम की तलाश करते रहे इस दौरान आस पास के लोगों से पूछताछ भी की। अंधेरा होने पर बच्ची के सियाल नाले में पड़े होने की सूचना मिली। जहां से स्वजन उसे घर ले आए। कुछ देर बाद बच्ची घर में बेहोश हो गई। इसके बाद स्वजनों ने बच्ची को मनाली अस्पताल पहुंचाया। हालात नाजुक होते देख चिकित्सक ने उसे कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: