IPL मुफ्त में देखने के लिए ये हैं Airtel के सस्ते और बेहद खास प्लान!
इन दिनों आईपीएल का सीजन चल रहा है ऐसे में एयरटेल ने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनके साथ आप मुफ्त में आईपीएल मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।क्योंकि इन प्लांट के साथ आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का 1 साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। जिससे आप हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल देख पाएंगे।
यह प्लान ₹499 से शुरू होते हैं और ₹2798 तक जाते हैं सबसे पहले ₹2798 वाले एनुअल प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी यानी हर महीने यूजर्स को करीब ₹234 देना होगा बेनिफिट की बात करें तो इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस, और 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा इसके साथ एक साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी रहेगा।
कीमत ₹499 प्लान में ग्राहकों को एयरटेलेक्स्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून, 3 महीने के लिए फ्री विंक म्यूजिक ग्राहकों को मिलेंगे। इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डाटा के स्थान पर 3GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा। वहीं अगर बात करें ₹699 वाले प्लान की तो ग्राहकों को सिम बेनिफिट के साथ रोज 2GB डाटा 56 दिन के लिए मिलेगा। इन सभी प्लांट के साथ को हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।