the news warrior
1 फरवरी 2023
घुमारवीं : बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने सिविल अस्पताल घुमारवीं का निरीक्षण किया । उन्होंने सिविल अस्पताल घुमारवीं के टीकाकरण कैम्प , ऑप्रेशन थेटर, कोल्ड चैन पॉइंट , एक्स रे प्लांट, ओपीडी का निरीक्षण किया । इसके साथ ही उन्होंने सिविल अस्पताल घुमारवीं के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए । इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी पर समय पर पहुंचने के आदेश दिए ।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ पुष्पेन्द्र सिंह राणा , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा, डॉ दिव्यांश राणा, स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक धर्म सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रूप लाल , स्नेह लता उपस्थित रहे ।