मंडी बोर्डिंग स्कूल के 40 बच्चों समेत तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट
मंडी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में एक साथ 43 लोग कोरोना पॉजिटिवपाए गए हैं। जिनमें से 40 बच्चे और 3 स्कूल के कर्मचारी शामिल है। इतनी अधिक संख्या में कोरोना मामले मिलने से स्वस्थ विभाग एक्टिव हो गया है पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है वही सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक धर्मपुर उपमंडल के डॉक्टर विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की तबीयत अचानक रविवार को खराब हो गई। जिसके धर्मपुर ले जाया गया था। डॉक्टरों ने बच्चों की कोविड-19 का टेस्ट किया। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्कूल के अन्य बच्चों के भी सैंपल लिए गए जांच में 25 लोग संक्रमित पाए गए जिनमें से 22 बच्चे और 3 स्टाफ के सदस्य शामिल थे।
इसके बाद सोमवार को भी स्कूल के अन्य विद्यार्थियों के सैंपल लिए गए और अन्य 18 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए अब तक स्कूल में 43 लोग पॉजिटिव हुए हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है। बोर्डिंग स्कूल में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को रखा जाता है तथा वर्तमान समय में यहां 130 विद्यार्थी हैं। जिनमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल है। एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि पूरे बोर्डिंग स्कूल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। स्वस्थ विभाग और प्रशासन मामले पर पूरी नजर रखे हुए हैं।