विराट के 200वें मैच में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट से हराया।
21 सितंबर 2021
Vivo IPL News : बीते शाम को रायल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी के स्टेडियम में खेले गए वीवो आईपीएल मुकाबले में विराट की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कोहली की कप्तानी वाली टीम महज 92 रन पर सिमट गई। इस मैच में विराट कोहली बतौर कप्तान अपना 200 वां मुकाबला खेल रहे थे जिसमें मात्र 5 रन पर विराट आउट हुए। इसके अतिरिक्त पूरी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
वहीं दुसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बल्लेबाजी में भी अब टीम मजबूत नजर आई। कल का मैच जीतने के बाद टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।