एनटीटी भर्ती में आर एंड पी रुल नहीं बने तो होगा विरोध- NTT प्रशिक्षित महासंघ
शिमला 19 सितंबर 2021
शिक्षा विभाग द्वारा पिछले कल जारी बहुप्रतीक्षित एनटीटी भर्ती मामले का प्रस्ताव आया इस प्रस्ताव को लेकर हिमाचल एनटीटी प्रशिक्षित महासंघ की राज्य कार्यकारणी की एक वर्चुअल बैठक राज्य महासचिव कल्पना शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव की समीक्षा की गई।
राज्य कार्यकारणी ने इस विभाग द्वारा प्रस्ताव को सिरे से खारिज किया राज्य कार्यकारणी का कहना है कि इस भरती को आर एंड पी रूल्स फ्रेम करके किया जाए किसी स्कीम के तहत नही इससे कई वर्षो से बेरोजगारी की मार झेल रहे इनके भविष्य को आगे भी अंधकारमय करने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी सूरत में मंजूर नहीं होगा साथ ही उन्होंने यह कहा भी कि इस भर्ती की लड़ाई कई वर्षो से एनटीटी प्रशिक्षित महासंघ साथ मिल कर लड़ी है परंतु इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीच मेंं लाना जिनका ये पेरेंटल विभाग ही नहीं है शिक्षा विभाग में घुसाने का अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटे जाने का प्रयास लग रहा है।
जो कि इतिहास में पहली बार हो रहा है जिसका संघ पुर जोर विरोध करता है इस पद की पहली हकदार प्रशिक्षित नर्सरी टीचर है इस बात को विभाग को भी समझना चाहिए इस तरह के निर्णय की ntt महासंघ शिक्षा विभाग से कतई उम्मीद नहीं कर रहा था है। आंगनवाड़ी का इस भर्ती में कोटे का ये पेंच कितना प्रासंगिक है ये किसी की भी समझ से परे है उपर से आलम भी कि आंगनवाड़ी को इस भर्ती में आयु में छूट,डिप्लोमा इन नर्सरी में छूट परंतु जो इसकी असली हकदार है जिन्होंने इसके लिए संघर्ष किया उनको किसी भी तरह की छूट न देना भी संघ के गले नहीं उतर रहा है ।
इन सब बिंदुओं को लेकर महासंघ आगामी दो तीन दिनों में हर जिला मुख्यालयों पर अपनी मांगों को लेकर रैलियों के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाएगा, अगर फिर भी शिक्षा विभाग इनकी मांगो को नही मानेगा तो भविष्य में राज्य मुख्यालय में इसके लिए प्रदर्शन किया जाएगा परंतु अपने कोटे से किसी और को किसी तरह से लाभान्वित नही होने दिया जाएगा साथ इन भर्तियों को स्थाई रूप से आर एंड पी रूल्स के फ्रेम करवाए जाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।