The news warrior
13 जून 2023
कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा सोमवार को राजनितिक शास्त्र विषय का परिणाम घोषित किया गया । कांगड़ा जिला के नूरपुर गनोह निवासी विशाल सपुत्र मदन लाल ने सहायक प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर लोहा मनवाया ।
विशाल ने देखा संघर्ष भरा दौर
विशाल बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं । विशाल के पिता सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं और जब कभी समय लगता था तो विशाल भी उनका हाथ बंटाते थे। विशाल ने संघर्ष भरा दौर देखा , गरीबी इतनी थी कि कालेज विश्वविद्यालय में छुट्टियां होने पर शादी समारोहों में कैटरिंग का काम करते थे और उस पैसे से अपना जीवन यापन और पढ़ाई का खर्चा करते थे ।
प्रदेश विश्वविद्यालय में कर रहे हैं पीएचडी
उन्होंने उसी दौरान नेट जेआरफ की परीक्षा भी तीसरे सेमेस्टर में उत्तीर्ण की थी। वर्तमान में विशाल हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला में गाइड डॉ संजीव ब्रागटा के मार्गदर्शन में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं ।