हाइवे पर अब उतर सकेंगे युद्धक विमान : कश्मीर
चीन और पाक के साथ युद्ध की स्थिति में या फिर कोई अन्य आपात स्थिति में भारतीय वायुसेना के युद्धक विमान किसी भी समय दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर सकते हैं। इसके लिए करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी (रोड रनवे) लगभग तैयार हो चुकी है। इसका काम अंतिम चरण में है। विमानों की ट्रायल लैैंडिग ही शेष है।
यह भी पढ़ें :
शिमला : भारी बारिश से ब्राकहास्ट से विकासनगर रोड़ बंद।
श्रीनगर-जम्मू हाईवे-44 के साथ बनाई गई हवाई पट्टी बिजबिहाड़ा में है। यहां युद्धक विमान आसानी से उतर और उड़ान भर सकते हैं। यहां से नियंत्रण रेखा और वास्तविक नियंत्रण रेखा तक पहुंचने में बेहद कम समय लगेगा। युद्ध की स्थिति में यह पट्टी सेना, वायुसेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लिए कारगर साबित होगी। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में पाकिस्तान की सरहद से सटे बाड़मेर में गत वीरवार को एक रोड रनवे राष्ट्र को समर्पित किया था।