24 घंटों में देश में 22हज़ार कोरोना मामले, हिमाचल में एक्टिव केस 1500 से नीचे
शिमला – देशभर में कोरोनावायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा पिछले 24 घंटों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 22842 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण से 240 लोगों की मौत हुई हुई है। इस जानकारी को केंद्रीय कोफ्ते मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। 24 घंटों में आए एक्टिव मामलों में सर्वाधिक मामले केरल राज्य से हैं अकेले केरल से 24 घंटों में 13200 तारा नए मामले सामने आए हैं जबकि यहां 121 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान समय में देश में सप्ताहिक संक्रमण 1.66 प्रतिशत दर्ज की गई है जिसमें पिछले 100 दिनों में 3% की कमी जरूर आई है प्रतिदिन सकारात्मकता दर 1.80 दर्ज की गई है।
मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच कोरोना टीकाकरण में भी गति आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक देश में 57.32 करोड लोग कोरोनावायरस हराया हैं वहीं अब तक 90.51 करोड लोग वैक्सीन की खुराक भी ले चुके हैं।
हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 8 नए मामले सामने आए हैं अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं हुई है प्रदेश में रोना संक्रमण से अब तक कुल 3665 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल संख्या की बात करें तो अब तक 2,19,400 लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं वहीं 2,142.46 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ भी हुए हैं वर्तमान समय में हिमाचल में 1472 के एक्टिव है।