नगर परिषद घुमारवीं के सफाई ठेकेदार से मारपीट पुराने बस स्टैंड के युवक पर मुकदमा दर्ज
The News Warrior
11 अक्टूबर 2021
घुमारवीं थाना में सोमवार शाम को नगर परिषद के सफाई ठेकेदार ने औल्ड बस स्टैड घुमारवीं के एक युवक पर गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने कारवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है ।
शिकायतकर्ता दीपक पटियाल सपुत्र श्री प्यार सिंह निवासी गांव मुण्डखर डा0 ढलोह तह0 घुमारवीं जिला बिलासपुर ने SHO थाना घुमारवीं में आकर एक शिकायत पत्र दिया जिसमें उसने लिखा है कि नगर परिषद घुमारवीं में सफाई का कार्य है मुझे रोजाना अपनी लेबर को चैक करने सबुह शाम आना पडता है परन्तु जब आज मैं जब 4.30 बजे शाम को नीचे कनिष्ट अभियन्ता के कमरे में बैठा था।
वहां पर कार्यकारी अधिकारी,कार्य निरीक्षक मोहिन्दर सिंह व पार्षद कपिल शर्मा मौजूद थे तो सुभाष शर्मा सुपुत्र महन्त राम औल्ड बस स्टैड घुमारवीं ने आकर गाली गलोच व मारपीट करना शूरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी । औऱ मुझे नगर परिषद में न आने की भी धमकी दी अत महोदय से मेरा निवेदन है कि मुझे उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ कारवाई करने की कृपा करे । क्योकि अगर यह ऐसा ही करता रहा तो मुझे शहर की सफाई का कार्य बन्द करना पडेगा । शिकायत कर्ता ने पुलिस से मेडिकल करवाने का भी निवेदन किया l
SHO घुमारवीं ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पर IPC की धारा 323,504,506 में मुकदमा दर्ज किया गया है ।