शिमला धर्मशाला नेशनल हाईवे 205 आज से खुलेगा, 180 फुट लंबा बैली पुल बनकर तैयार। दोपहर बाद दौड़ेंगे वाहन।
शिमला 12 अक्टूबर 2021
शिमला धर्मशाला नेशनल हाईवे 205 आज दोपहर बाद से वाहनों की आवाजाही के लिए खुल जाएगा। दोपहर बाद इसमें वाहन चलेंगे परन्तु सीमेंट या सरिया से लदे वाहन अभी इसमें नहीं चलेंगे। इस हाइवे पर 180 फीट लंबा बैली पुल बनकर तैयार हो गया है। मुख्य सड़क बनने में अभी भी एक महीने का समय लगेगा। सोमवार को इसका निरीक्षण किया गया तथा वाहनों को चलाने की अनुमति प्रदान की गई। 8 जिलों के लोगों को अब शिमला पहुंचने पर परेशानी नहीं होगी। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सन नवीन कौंडल ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : नगर परिषद घुमारवीं के सफाई ठेकेदार से मारपीट पुराने बस स्टैंड के युवक पर मुकदमा दर्ज
सीमेंट सरिया से लदे वाहनों का प्रवेश वर्जित।
बैली पुल बनकर तैयार हो गया है परंतु इसमें अभी लोड ट्रक चलाने की अनुमति नहीं है। खाली ट्रक इसमें चल सकतें हैं परंतु लदे हुए ट्रक का आवाजाही की मनाही है। यह पुल 20 से 25 टन भार सहने की क्षमता रखता है।