0
0
Read Time:1 Minute, 9 Second
नाहन : 4 अक्टूबर को इन स्थानों पर बंद रहेंगी विद्युतापूर्ति।
30 सितंबर 2021
नाहन : 33/11 केवी सब स्टेशन दोसडका के तहत 4 अक्टूबर सोमवार को बिजली की आपूर्ति बंद रहेंगी। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा कि दोसडका स्टेशन में मरम्मत कार्य किया जाना है जिससे आपूर्ति बंद रहेंगी। 4 अक्तूबर को नाहन शहर समेत आसपास के क्षेत्रों शंभूवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेड़ों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, महीधर, धारक्यारी, जब्बल का बाग, जमटा, रामाधौन, पंजाहल, धगेड़ा, आम्बवाला, सैनवाला, बोगरिया, विक्रमबाग व बागबारा में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है।