Himachal Pradesh : ब्यास नदी में गिरी कार, सवार लापता, कार में कितने लोग थे सवार अभी पता नहीं चल पाया।
19 सितंबर 2021
हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के चार मील नामक जगह पर एक कार (HR42G7007) हरियाणा नम्बर की गाड़ी ब्यास नदी में गिर गई। रविवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने झानबीन शुरू की ।गाड़ी में कागजात बरामद हुए परन्तु कोई भी व्यक्ति उसमें नहीं पाया गया। गाड़ी मालिक से पुलिस के संपर्क के बाद पता चला कि मालिक का कोई रिश्तेदार गाड़ी लेकर गया था। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि गाड़ी में तकरीबन एक व्यक्ति तो सवार था ।
हादसे की सूचना के बाद एसडीएम सदर रितिका जिंदल खुद मौके पर पहुंची।उन्होंने बताया कि पानी में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। सर्च ऑपरेशन के बाद ही पता चल पाएगा कि कोई पानी में गिरा है या नहीं। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रहे हैं।