विद्यायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं
गर्ग ने घुमारवीं कॉलेज में Botany, Chemistry और Zoology में M.Scशुरू करवा कर वादा किया पूरा
राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 2020 -21 सत्र में छात्र Botany, Chemistry और Zoology में भी कर सकेंगे M.sc.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तरफ से इस सन्दर्भ में कॉलेज में लेटर आ गया है . जिसमें महाविद्यालय में नए विषयों Botany, Chemistry और Zoology में M.Sc की कक्षाएं शुरू करने के लिए प्रत्येक में 30 सीटों के साथ सत्र 2020 -21 के लिए मंजूरी दी गई है . जिसेमें या भी लिखा गया है कि 15 दिनों के भीतर संकाय सदस्यों की नियुक्ति की जाए MSc की कक्षाएं घुमारवीं में शुरू होने से छात्रों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा .
गौरतलब है की दो साल पहले ही मुख्यमंत्री के घुमारवीं दौरे पर हल्के के विद्यायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने डिग्री कॉलेज घुमारवीं में Botany, Chemistry और Zoology में M.Sc की मांग रखी थी परन्तु लम्बे समय से यह मांग ठन्डे बस्ते में पद गई थी जिसको लेकर बार बार विपक्ष गर्ग के ऊपर हमला बोल रहा था . हाल ही में मुख्यमंत्री के दौरे में भी यह मुद्दा अखबारों की सुर्ख़ियों में रहा था . जिसके बाद आज ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन निकली है .
हल्के से विद्यायक व् मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने अपने इस वादे को पूरा करके विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है
यह रही नोटिफिकेशन -: