बिलासपुर के जुखाला में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत , परिजन बता रहे हत्या

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 40 Second

the news warrior

11 जनवरी 2023

मंगलवार देर रात सिविल अस्पताल  मारकंड से थाना सदर बिलासपुर को सूचना मिली कि मारकंड क्षेत्र से एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है | डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया | सूचना मिलते ही  एएसआई पवन आई/ओ पीएस सदर ने  घटनास्थल का जायजा लिया और सीएच मारकंड (गसौर) में तथ्यों की पुष्टि की | वहां उन्होंने अंकेश धीमान पुत्र नरोत्तम दत्त गांव भदोली, पोस्टल जुखाला बिलासपुर उम्र लगभग 28 वर्ष को मृत पाया|

 

उसके साथ सिविल अस्पताल  में एक अन्य व्यक्ति भूपेंद्र पुत्र विनोद निवासी भटोली, जुखला भी मौजूद पाया गया , जो रात के समय मृतक के साथ मौजूद था|  जो कि घटना का  चश्मदीद गवाह है | पुलिस द्वारा सत्यापन और जांच करने पर उन्होंने खुलासा किया कि अंकेश धीमान ट्रक नंबर एचपी 93-4410 का ड्राइवर है और भूपेंद्र ड्राइवर अंकेश के साथ कंडक्टर के रूप में 9-1-2023 को बाघा से सुंदरनगर सीमेंट पहुंचाने गया था|

 

भूपेन्दर ने बताया की वह  सुंदरनगर से आये और लगभग 9 बजे घागस पहुंचे और वहां उन दोनों से अमन, राहुल और रोहित से मुलाकात की | जिनमें से अमन मृतक अंकेश धीमान का चचेरा भाई है | सभी ने रात 11 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी शिमला के रास्ते घागस पुल के पास अपने-अपने ट्रक में शराब पी | जिसके बाद करीब 11 बजे अमन, राहुल व रोहित अपने घर बेरी चले गए और मृतक अंकेश व भूपेंद्र घागस से मारकंड की तरफ अपने घर चले गए |

भूपेन्दर के बयान के अनुसार  मृतक अंकेश धीमान ट्रक चला रहा था और जब ट्रक घागस से 7 किमी की दूरी पर मारकंड के पास पहुंचा तो एक कार विपरीत दिशा से शिमला की तरफ से मंडी की ओर आ रही थी  और अंकेश ट्रक को तेजी से चला रहा था, उसने विपरीत दिशा से आ रहे कार चालक को गाली दी और ट्रक का दरवाजा खोलकर हड़बड़ी में ट्रक से नीचे उतर गया| उस समय ट्रक स्टार्ट और न्यूट्रल गियर में था | मृतक और कार चालक के बीच कोई विवाद या हाथापाई नहीं हुई  |  ट्रक आगे बढ़ने लगा और रॉकी पहाड़ी के दाहिनी ओर जा टकराया |  जब वह नीचे उतरा तो उसने देखा कि अंकेश बेहोशी की हालत में ट्रक के नीचे पड़ा हुआ है | उसने जुखाला से मोटरसाइकिल से घागस की तरफ आ रहे बलदेव की मदद ली, जो ड्यूटी के लिए जा रहा था|  शिमला की तरफ से आ रही एक कार टैक्सी को दोनों ने रोका और अंकेश को इलाज के लिए सीएच जुखला ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया |

 

आज फोरेंसिक विशेषज्ञ की टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और भौतिक साक्ष्य के लिए ट्रक की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। एसपी बिलासपुर  और डिप्टी एसपी मुख्यालय ने भी मौके का दौरा किया और तथ्यों का सत्यापन किया।  मौके से साक्ष्य उठा कर आरएच बिलासपुर में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया गया | इसके साथ ही  मौसेरे भाई समेत अन्य दोस्तों से पूछताछ की जा रही है| पुलिस द्वारा   धारा 174 Cr. PC के तहत कार्यवाही की जा रही है | उधर परिजनों का कहना है की यह कोई घटना नहीं है यह हत्या का मामला है | मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है | फिलहाल  पुलिस मामले की जांच में जुटी है |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तापमान में गिरावट के चलते पांगी घाटी में बसों का परिचालन बंद

Spread the love   the news warrior 11 जनवरी 2023 चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी के  तापमान में काफी गिरावट होने के चलते अत्यधिक ठंड और पानी के जम जाने से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को बसों के परिचालन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | जिसके […]

You May Like