Petrol-Diesel Price : डीजल की कीमतों में उछाल, यह है आपके शहर में भाव
पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता के बीच आज डीजल कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। IOCL की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर में आज डीजल की कीमतों में 20 से 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पेट्रोल की कीमतें अभी स्थिर हैं। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 88.62 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 88.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके साथ ही मुंबई में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 96.41 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इसके साथ ही देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर के ऊपर हैं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में सर्वाधिक कीमत ₹107.26 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला की बात करें तो पेट्रोल 99.24 और डीजल 88.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं प्रदेश के लोहा स्थिति जिला में पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार है। यहां पेट्रोल 100.89 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमत 90.02 रुपए प्रति लीटर है।
यह भी पढ़े – BREAKING LIVE: कैबिनेट बैठक आज ,स्कूल खोलने समेत अन्य फैसले आने की उम्मीद
जिला | पेट्रोल | डीजल |
सिरमौर | 98.60 रुपये प्रति लीटर | 88.14 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 98.96 रुपये प्रति लीटर | 89.83 रुपये प्रति लीटर |
शिमला | 99.24 रुपये प्रति लीटर | 88.62 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 97.56 रुपये प्रति लीटर | 87.18 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 98.53 रुपये प्रति लीटर | 88.01 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 98.61 रुपये प्रति लीटर | 87.66 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 97.60 रुपये प्रति लीटर | 87.23 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 96.70 रुपये प्रति लीटर | 86.21 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 100.89 रुपये प्रति लीटर | 90.02 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 99.05 रुपये प्रति लीटर | 88.48 रुपये प्रति लीटर |