0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
चिंतपूर्णी : 7 से 14 अक्टूबर तक लागू रहेगी धारा 144 उपायुक्त ऊना ने दिए निर्देश।
ऊना ,2 अक्टूबर 2021
शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी में 7 से 14 अक्टूबर तक नवरात्रि के दौरान धारा 144 लागू रहेगी। उपायुक्त ऊना ने निर्देश जारी कर दिए हैं। मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा 144 लगाई जा रही है। डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में नवरात्रि के दिनों कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर यह निर्णय लिया गया है।इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अस्त्र शस्त्र लेकर लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिरों में तैनात लाउडस्पीकरों के अलावा अन्य किसी भी जगह लाउडस्पीकरों के उपयोग की मनाही है। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।