BREAKING LIVE: कैबिनेट बैठक आज ,स्कूल खोलने समेत अन्य फैसले आने की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले आने की उम्मीद है। स्कूलों को खोलने पर भी इस बैठक में फैसला आएगा।
यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में आयोजित होगी। बैठक में शिक्षा विभाग के मल्टीटास्कर वर्करों की भर्ती और अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की संभावना है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में भरे जाने वाले रिक्त पदों पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।
हिमाचल प्रदेश विभाग द्वारा भी कैबिनेट की बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा रहे हैं पर भी चर्चा होगी। वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिससे खतरा बना हुआ है। मंत्रिमंडल की बैठक में इन्वेस्टर्स मीट को लेकर भी चर्चा की उम्मीद है इसके साथ ही से स्वर्णिम हिमाचल रथयात्रा को लेकर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी।