सोलन : निर्माणाधीन भवन में लगी अस्थाई लिफ्ट के गिरने से चपेट में आए मजदूर की दर्दनाक मौत।
सोलन, 29 सितंबर 2021
सोलन : जिला के धर्मपुर में एक निर्माणाधीन भवन में लगी अस्थाई लिफ्ट के गिरने से एक कामगार मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। मजदूर को धर्मपुर अस्पताल ले जाया गया परन्तु व्यक्ति की जान न बच सकी।मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद रियासत पुत्र सलीम अंसारी निवासी गांव फोटागाछ, जिला रडिया बिहार के रूप में हुई है।
हादसा उस समय पेश आया जब मोहम्मद रियासत भवन निर्माण के लिए लिफ्ट से रेत, बजरी भर रहा था। इसी दौरान लिफ्ट की ट्राली टूट गई और दूसरी मंजिल से एकदम गिरकर ग्राउंड फ्लोर पर आ गई। इसी दौरान कामगार इसकी चपेट में आ गया तथा गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसके बाद अन्य कामगारों द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।