लगातार तीन मेडल जीतने वाले वेटलिफटर विकास ठाकुर की नजर अब एशियाड गेम्स पर

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 56 Second

THE  NEWS WARRIOR
16 /08 /2022

दुनिया में भारत एवं हिमाचल का  नाम ऊंचा हो सके

हमीरपुर:-

कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विकास ठाकुर ने कहा है।अब निरन्तर अभ्यास की आवश्यकता है ताकि दुनिया में भारत एवं हिमाचल का  नाम ऊंचा हो सके । मेडल जीतने के बाद पहली दफा अपने पैतृक गांव पटनौण जाते हुए सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। यहां पर भाजपा हमीरपुर, युवा मोर्चा के पदाधिकारियों तथा हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने उनकोे उनको सम्मानित किया। भाजपा के साथ ही सुजानपुर विस क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने उनको यहां पर पहुंचकर सम्मानित किया।

पहाड़ी क्षेत्र में टेलेंट की कमी नहीं

विकास ठाकुर सुजानपुर विस क्षेत्र के पटनौण के रहने वाले हैं। विकास ने कहा कि वह एशियन गेम्स और ओलंपिक के लिए वह तैयारियों में जुटे हैं। विकास ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में टेलेंट की कमी नहीं है। देश के मेडल लगातार खेलों में बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में खेलों में भारत और अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कुछ अच्छा कर सके इसका वह भरसक प्रयास करेंगे। सभी खिलाड़ी मेहनत करते है कि लेकिन आपका भाग्य भी आपका साथ दे यह भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता और विशेषकर पिता को देते है। विकास ठाकुर अपने पिता को पहला कोच मानते है।

सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा

गौरतलब है कि लुधियाना में जिस सरकारी स्पोटर्स क्लब में 14 साल की उम्र में बच्चों को खेल गतिविधियों को निखारने का मौका मिलता था वहां पर विकास सात साल की उम्र में वजन उठाने लग पड़े। नौ साल की उम्र में लुधियान में प्रैक्टिस करते हुए विकास स्कूली खेलों के बूते स्टेट चैंपियन बन गए। वह लगातार 20 वर्षों से वेटलिफटिंग कर रहे हैं। वेटलिफटिंग के पुरूष वर्ग में लगातार तीन काॅमनवेल्थ पदक जीतने वाले देश के इकलौते गबरू हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने इस दफा काॅमनवेल्थ गेम्स में 96 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा है। विकास ने लगातार यह तीसरी बार काॅमनवेल्थ गेम्स में मेडल अपने नाम किया है। वह इससे पहले 2014 85 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर और 2018 में 94 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके हैं।

वेटलिफटिंग में कई रिकार्ड

विकास ठाकुर भारतीय वायु सेना में सेवारत हैं। काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश के लिए हिमाचल के किसी खिलाड़ी का यह पहला मेडल है। वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किलोग्राम भारव र्ग में सिल्वर मेडल जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 12वां मेडल हैण् भारत को अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 12 पदक मिल चुके हैं। भारत ने चार गोल्डए तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है। विकास ठाकुर इससे पहले वेटलिफटिंग में कई रिकार्ड अपने नाम कर चुके है। वेटलिफटिंग में काॅमनवेल्थ गेम्स में पुरूष वर्ग में लगातार तीन पदक जीतने का रिकार्ड भी विकास के नाम है।वेटलिफटिंग पुरूष वर्ग में ऐसा कारनामा करने वाले वह इकलौते भारतीय हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़े:-

सावन माह के अंतिम सोमवार को बछरेटु के प्राचीन शिव मंदिर में सारा दिन लगा रहा भक्तों का तांता

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खंड स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता में सकरोह रहा प्रथम स्थान पर

Spread the love THE NEWS WARRIOR 16 /08 /2022  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा में जुखाला जोन की 12 अगस्त से 14 अगस्त तक हुई आयोजित  बिलासपुर : छात्राओं की खण्ड स्तरीय अंडर 19 खेल कूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरमाणा में जुखाला जोन की 12 अगस्त से 14 […]

You May Like