रामपुर : धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में तीन व्यक्ति गिरफतार।
शिमला, 29 सितंबर 2021
शिमला : जिला के रामपुर क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां पर तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिमाचल प्रदेश जैसे शांत राज्य में भी अब इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं, बीता मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया था।
जानकारी के अनुसार, शिमला जिले के रामपुर थाना में तीन लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। लालसा गांव निवासी कार्तिक स्वामी ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि वह 28 सितंबर देर शाम अपने साथियों के ईश्वर कांत, डिंपल, अनुपम और ब्रह्मानंद के साथ लालसा में था। उसी समय एक वैन (यूपी 80 बीएन 1372) वहां आकर रुकी।उसमें से तीन लोग उतरे और वहां मौजूद लोगों को धर्म परिवर्तन कराने को प्रेरित करने लगे। साथ ही डोनेशन देने की बात भी कही।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। इस प्रकरण में शामिल एक यूपी का व्यक्ति तथा दो स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस गहनता से मामले की छानबीन में जुटी हैं।