Read Time:1 Minute, 10 Second
कांगड़ा : कोरोना से 10 दिन के मासूम की मौत, बुधवार को प्रदेश में तीन मौतें।
30 सितंबर 2021
शिमला : प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन प्रदेश में कोविड से तीन लोगों की मौत हो गई है। कांगड़ा के एक 10 दिन के मासूम की कोरोना से मौत हो गई है। बच्चे की मां जिला हमीरपुर के जाहू की रहने वाली हैं और टांडा अस्पताल में महिला की डिलीवरी हुई थी। कोरोना से बुधवार को तीन मौतें हुई हैं। इनमें मंडी में 65 वर्षीय महिला और 73 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग भी शामिल हैं।प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 205 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 92 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9713 लोगों के सैंपल लिए गए।