टी-20 वर्ल्ड कप में भारत Vs पाकिस्तान आमने सामने, जानिए किसका पलड़ा भारी
दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में से एक भारत और पाकिस्तान का मैच एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ उतरने वाली है। आपको बता दें कि पिछले 9 सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच पांच मैच खेले गए हैं और 5 मैचों में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है।
भारत बनाम पाकिस्तान ओवरऑल मुकाबलों के आंकड़े
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल आठ T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान भारत का पलड़ा भारी रहा है भारत में इन 8 मैचों में से छह मैच अपने नाम किए हैं सिर्फ एक बार पाकिस्तान को जीत मिली है तथा एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वही वनडे की बात करें तो वनडे में भारत और पाकिस्तान 132 बार आमने-सामने हुए हैं पाकिस्तान ने अब तक 73 मैप जबकि भारत ने 55 मैच अपने नाम किए हैं। वही चार मैच रद्द भी हुए हैं टेस्ट मैचों की बात करें तो अब तक कुल 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें 9 में भारत और 12 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है वही 38 मैच ड्रॉ रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैचों में भारत का दबदबा
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप के दौरान भारत का पलड़ा एक लंबे अरसे से भारी रहा है पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे और टी20 कप में भारत के सामने कभी भी सफल नहीं हो पाई है दोनों टीमों के बीच वनडे सात मैच खेले गए हैं हर मर्तबा भारत ने जीत हासिल की है वही T 20 में दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई है और इन सभी मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। दोनों देशों की क्रिकेट टीम के बीच आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।