बिलासपुर
घुमारवीं उपमंडल के निहारी बीट के फॉरेस्ट गार्ड राहुल शर्मा को गुच्छी मिली है | जो मुख्य तौर पर उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पाई जाती है |यह मुख्यतः चंबा ,कुल्लू ,शिमला, मनाली सहित हिमाचल के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मिलती है | जहां तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।
गुच्छी एक प्रकार का पहाड़ी क्षेत्रो में पाया जाने वाला मशरूम है |जिसका प्रयोग औषधि तथा सब्जी के रूप में किया जाता है | औषधिय गुणों से भरपूर गुच्छी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मुख्यतः छतरी ,टटमोर ,डूघरू आदि नामों से जाना जाता है| इसकी भारत तथा विदेशो में बहुत अधिक मात्रा में मांग है | सूत्रो के अनुसार गुच्छी की बाजार में कीमत 25000 से ₹30000 प्रति किलो है|
परन्तु यह पहली बार मैदानी मध्य पर्वतीय क्षेत्र बिलासपुर में मिली है | जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहता है वहां मिली है जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है|
आपको बता दें कि यह वही क्षेत्र है जहां तामपान में अधिक मात्रा में कमी होने के कारण जहां वर्ष 2019 में बर्फबारी हुई थी जिसमें मुख्य क्षेत्र बदाघाट, निहारी , डून शामिल थे ।