0
0
Read Time:1 Minute, 21 Second
रामपुर : एक बार फिर दरकी पहाड़ी, बाल बाल बचे राहगीर।
शिमला : जिला के रामपुर में एक बार फिर प्राकृतिक आपदा राहगीरों की परेशानी का सबब बन रही है।रामपुर में शनिवार को एक बार फिर खोपड़ी मंदिर के साथ एनएच-5 पर चट्टानें गिर गई। गनीमत यह रही है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह हादसा लगभग 3 बजे के करीब हुआ है, जब यहां से काफी तादाद में वाहन गुजर रहे थे। उसी समय अचानक पहाड़ी से चट्टान एनएच 5 पर गिर गई, जिसको देखकर लोगों के होश उड़ गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ था।लेकिन एनएच विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल कर दिया। जिस पर वाहनों की आवाजाही एक बार फिर से सुचारू रूप से चल पड़ी। वही बता दे कि रामपुर में बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे एनएच 5 पर लगातार खतरा बना हुआ है।