THE NEWS WARRIOR
05 /08 /2022
वही मूर्छित नर वेदी पण्डित की पार्थिव देह मन्दिर की करेगी परिक्रमा
मंडी:-
मंडी जिले की चौहारघाटी के हुरंग गांव में तीन दिन तक चलने वाले काहिका उत्सव के अंतिम दिन आज नर वेदी पण्डित फिर एक बार मूर्छित होकर जिंदा होगा । वही मूर्छित नर वेदी पण्डित की पार्थिव देह मन्दिर की परिक्रमा करेगी और परिवार के सदस्य नड़ के मूर्छित होने पर विलाप करेगे । नड़ की पार्थिव देह को सजाकर उसके बाद काहिका मेले की परिक्रमा करेगी व दैवीय शक्ति से नड़ एक बार फिर जिंदा होगा । इस दृश्य को देखने के लिए क्षेत्र के सेंकडो लोग पांच साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।
फ़ोटो और वीडियो ग्राफी पर प्रतिबंध
आपको बता दें कि आज नर वेदी पण्डित दैवीय शक्ति के साथ दोबारा जिंदा होगा । काहिका उत्सव की प्रथा सदियों से चली आ रही है । जो हर पांच साल में एक बार हुरंग गांव व पधर के सुराहन गांव में होती है । काहिका में नर वेदी पण्डित जो देवता के पुरोहित है वो देवता के बुलाबे के बाद अपने घर से नंगे पांव व भूखे चलकर देवता के मंदिर हुरंग में पहुंचते है । तभी से लेकर काहिका मेला शुरू होता है जो तीन दिन तक चलता है इस काहिका मेले में हजारों की संख्या में लोग आते है । नड़ के जिंदा होने के बाद देवता काहिका स्थल पर कई घण्टे तक लोगों के साथ नृत्य कर काहिका उत्सव समाप्त होता है। हालांकि इस दौरान किसी को भी फ़ोटो और वीडियो ग्राफी पर प्रतिबंध रहता है ।
यह भी पढ़े:-
बॉलीवुड अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी नशाखोरी के खिलाफ़ 16 अगस्त को बिलासपुर में हरीश नड्डा के साथ शुरू करेगें आभियान