THE NEWS WARRIOR
GHUMARWIN
ज़िला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत अमरपुर पंचायत के सुकडी द्खेतर के पेयजल भण्डारण टेंकों में जलरक्षकों के दो पदों के चयन के लिए जल शक्ति विभाग घुमारवीं की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं .
विभाग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से नोटिफिकेशन में दी गए निम्नलिखित दस्तावेजों सहित अपने प्रार्थना पत्र चयन समिति के अध्यक्ष , सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के कार्यलय में 27 नवम्बर को जमा करवाने को कहा.
चयन हेतु साक्षात्कार 28 नवंबर सुबह 11 बजे जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के कार्यलय में लिए जाएँगे .
शर्तें एवं नियम -:
1 .जल रक्षक की नियुक्ति पंचायत द्वारा चयन समिति की सिफारिशें के उपरांत पुर्णतया अस्थाई
एवं अंशकालीन (PART TIME) होगी .
2 .जल रक्षक जल शक्ति विभाग से सीधे तौर पर नहीं जुडा होगा उसे प पंचायत के अधीन समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार काम करना होगा समझौता ज्ञापन (MOU) प्रधान ग्राम पंचायत एवं सहायक अभियंता ,जल शक्ति विभाग उप – मण्डल के अनुसार होगा .
3. जल रक्षक को पंचायत द्वारा कुल मासिक मानदेय रुपए 3000 दिया जाएगा . यह राशि जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं द्वारा पंचायत को समय समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी .
4 .जल रक्षक विभाग में नियमित नियुक्ति का पात्र नहीं होगा
5 .प्रार्थियों द्वारा प्रार्थना पत्र सादे काग़ज पर अपना पूरा पता ,पंचायत का नाम, वार्ड का नाम , जाति प्रमाण पत्र,अन्तोदय IRDP /BPL संबंधी प्रमाण पत्र , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र तथा मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रणाम पत्र, चयन समिति के अध्यक्ष ,सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल घुमारवीं के कार्यलय में 27 नवम्बर 2020 को शाम 3 बजे तक जमा करवाने को कहा.
6 . प्राथी ग्राम पंचायत अमरपुर का स्थाई निवासी होना जरुरी है
7 .प्राथी की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए ओए 60 साल की उम्र पर सेवानिवृत कर दिया जाएगा .
8 . प्रार्थी कम से कम आठवीं पास होना जरुरी है .
9 .प्रार्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ व कार्य करने में सक्षम होना चाहिए .
यह रही विभाग की नोटिफिकेशन-: