0
0
Read Time:1 Minute, 15 Second
नेरवा पुलिस ने पकड़ा 4.15 ग्राम चिट्टे का फरार आरोपी, आगामी कार्रवाई शुरू।
शिमला 21 सितंबर 2021
नेरवा पुलिस की टीम ने दिनांक 15.09.2021 को एक 21 वर्षीय स्थानीय निवासी के पास से 4.15 ग्राम चिट्टा ( मिलावटी हेरोइन) बरामद किया था। उसका सह आरोपी एक अन्य 34 वर्षीय स्थानीय निवासी मौके से फरार हो गया था।
पीएस नेरवा में धारा 21 और 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। फरार आरोपी अंतरिम जमानत पर है और जांच चल रही थी। पुलिस ने उत्तराखंड निवासी 25 वर्षीय विकासनगर को इस प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत के रूप में ट्रैक कर 19.09.2021 को पुलिस थाना नेरवा टीम द्वारा एनडीपीएस अधिनियम की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।