मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो PNB ने चार्ज लगाकर कमा लिए 170 करोड रुपए
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस ना रखने पर चार्ज के तौर पर लगभग 170 करोड रुपए 2020-21 में एकत्रित कर लिए गए हैं। आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई है। 2019-20 में बैंक ने इसी प्रकार के शुल्क से लगभग 286.24 करोड रुपए की कमाई की थी। बैंक द्वारा तिमाही आधार पर एक वित्तीय वर्ष में इस प्रकार के शुल्क लगाए जाते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मध्य प्रदेश के एक समाजसेवी द्वारा लगाई गई आरटीआई के जवाब में बताया है कि बैंक द्वारा तीसरी और चौथी तिमाही में गैर रखरखाव शुल्क क्रमशः 48.11 करोड़ रुपये और 86.11 करोड़ रहा है। इसके साथ ही 1 वर्ष में बैंक द्वारा एटीएम लेनदेन शुल्क के रूप में 74.28 करोड रुपए कमाए हैं। वहीं 2019-20 में यह संख्या 114.08 करोड रुपए थी। अपने खातों के संदर्भ में बैंक ने बताया है कि 30 जून तक बैंक के 4,27,59,597 निष्क्रिय और 13,37,48,857 चालू खाते थे।
यह भी पढ़े – देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की चेतावनी, यह रहेगा हिमाचल का हाल