कोरोना ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले शिक्षकों को 50लाख का मुआवजा, शिक्षा निदेशालय ने मांगी डिटेल
देशभर में कोरोना ड्यूटी के दौरान अनेकों हेल्थ वर्कर्स ने अपनी जान गवाई है। अब हिमाचल प्रदेश में हेल्थ वर्कर्स की तरह कोरोनाकाल में ड्यूटी पर जान गवाने वाले शिक्षकों को भी 50लाख का मुआवजा मिलेगा। शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश के सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर से इस संदर्भ में सूचना मांगी गई है। उसको वेरीफाई करने के बाद शिक्षकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने भी कोरोना काल में जान गंवाने वाले हेल्थ वर्कर्स के लिए 50लाख रुपए की बीमा का ऐलान किया था। इसमें डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ समेत अन्य हेल्थ वर्कर है जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी हैं। हिमाचल प्रदेश में भी दो हेल्थ वर्कर की जान कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण के बाद हुई है। इसमें शिमला स्थित आईजीएमसी में कार्यरत एक नर्स और मशोबरा की एक आशा वर्कर शामिल है। महामारी के उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई थी जिसके बाद शिमला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों हेल्थ वर्करों के परिवारों को 50-50 लाख का मुआवजा दिया गया है।
यह भी पढ़े – देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की चेतावनी, यह रहेगा हिमाचल का हाल