कांग्रेस की हुई जुब्बल-कोटखाई, बीजेपी की जमानत जब्त
जुब्बल-कोटखाई – जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है अंतिम राउंड तक रोहित ठाकुर ने 6103 मतों से बढ़ प्राप्त की है। वहीं निर्दलीय और बीजेपी से बागी हुए उम्मीदवार चेतन को 23344 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैइक को 2584 वोट मिले है वहीं अन्य निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कदम को मात्र 170 वोट मिले हैं।
पंजाब में जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने बाजी मार ली है रोहित ठाकुर की बढ़त के बाद कार्यकर्ता जशन मना रहे हैं।
रोहित ठाकुर को विरासत में मिली राजनीति
आपको बता दें कि जुब्बल कोटखाई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर का जन्म 14 अगस्त 1974 को हुआ है। रोहित जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र की जुब्बल तहसील की धार ग्राम पंचायत से संबंध रखते हैं। वर्ष 2003 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वर्ष 2002 में अपने दादा के निधन के बाद रोहित ठाकुर ने राजनीतिक जीवन की थी।
जुब्बल कोटखाई उपचुनाव (अंतिम राउंड)
प्रत्याशी वोट
रोहित ठाकुर(कांग्रेस) 29447
चेतन बरागटा(निर्दलीय) 23344
नीलम सरैइक(भाजपा) 2584
सुमन कदम(निर्दलीय) 170