THE NEWS WARRIOR
22 /04 /2022
जिला कांगड़ा में फलों के राजा को निचोड़ने तेलिया रोग लगा
तेलिया रोग के चलते आम के पेड़ों के नीचे हो रही चिप-चिप
आमों को तेलिया रोग लगने से बागवान काफी हताश
लोगों की आय का एकमात्र साधन आम के फल बेचना ही
कांगड़ा:-
जिला कांगड़ा में फलों के राजा आम की नगरी जवाली, नूरपुर, इंदौरा व फतेहपुर में आम के रस को तेलिया रोग निचोड़ रहा है। तेलिया रोग के चलते आम के पेड़ों के नीचे चिप-चिप हो रही है। आमों के नीचे व पतों पर ऐसा लगता है कि मानो रस गिराया गया हो।आमों को तेलिया रोग लगने से बागवान काफी हताश हैं तथा उनके माथे पर मायूसी की लकीरें साफ झलक रही हैं।
उम्मीदों पर फिरा पानी
तेलिया रोग ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उक्त इलाकों में इस बार आम की बंपर फसल होने के कयास लगाए जा रहे थे तथा बागवान भी शुरूआत में पेड़ों पर आई बौर को देखकर काफी खुश थे। बागवानों का मानना था कि इस बार आम की बंपर फसल होने के कारण आय भी अच्छी होगी तथा बैंकों का कर्ज भी भर पाएंगे। इन इलाकों में लोगों की आय का एकमात्र साधन आम के फल बेचना ही है।
बागवानों को उचित मुआवजा दिया जाए
अधिकतर लोगों ने आमों के बाग लगा रखे हैं तथा आमों को बेचकर ही अपनी आय कमाते हैं। ज्वाली के गांव रजोल के बागवान के.डी. हिमाचली ने कहा कि पहले आमों को दवाई का छिड़काव किया तथा फसल की रखवाली की। अब तेलिया रोग लगने से आम के खरीददार ही नहीं मिल रहे हैं। भाली गांव के बागवान एस. के. शर्मा का कहना है कि क्षेत्रों में कृषि के बाद बागवानी किसानों की आर्थिकी का दूसरा मुख्य साधन है। तेलिया रोग के प्रकोप से भयभीत बागवान जीविका कमाने के लिए पंजाब व दूसरे अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं ताकि अपने परिवार के लिए पालन पोषण कर सकें। प्रभावित बागवानों रमेश चंद, केडी हिमाचली, विजय कुमार , महिन्द्र सिंह, लालचंद, करनैल सिंह, पुन्नू राम, सोहन सिंह, अमर सिंह, रमेश चंद,चैन सिंह, एसके शर्मा इत्यादि ने हिमाचल सरकार व बागवानी विभाग से मांग की है कि विशेषज्ञ अधिकारी निरीक्षण आम के पौधों का निरीक्षण करके इस तेलिया रोग से आमों को बचाएं तथा प्रभावित बागवानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
उद्यान विभाग के कार्यालय में स्टाफ का अभाव
बागवानों ने कहा कि कोटला में उद्यान विभाग के कार्यालय में स्टाफ का अभाव है जिस कारण बागवान को कोटला से नगरोटासूरियां जाने के लिए लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करके जाना पड़ता है। इस बारे में उपनिदेशक उद्यान विभाग धर्मशाला कमल सिंह नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वेमौसमी गर्मी व लंबे सूखे के कारण आम को तेलिया रोग हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन बागवानों को इसका नुकसान हुआ है वे नगरोटासूरियां ब्लाक कार्यालय में जाएं।
यह भी पढ़े :