उचित मूल्य की दुकानों पर इस बार पैकेट में नहीं खुली मिलेगी दालें, आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए फैसला।
२ अक्टूबर २०२१
शिमला : हिमाचल प्रदेश की उचित मूल्यों की दुकानों पर इस माह पैकेट में नहीं मिलेंगी दालें। इस बाबत ग्राहकों को अपने घर से थैला लाकर आना होगा। इस बार खुली दालें मिलेंगी। आचार संहिता लगने से यह फैसला किया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से दुकानों को यह निर्देश दिए गए हैं कि इस माह वे खुलें बैग में ग्राहकों को दालें दें। दालों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तस्वीर लगी है तो सीधे आचार संहिता का उल्लघंन हो सकता है इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
एपीएल परिवारों को डिपो में एक किलो अतिरिक्त आटा मिलेगा।
महंगाई के दौर में एपीएल परिवारों को इस बार भी राशन कोटे में किसी भी तरह का लाभ नहीं हुआ है। केवल 12 की जगह 13 किलो आटा एपीएल परिवारों को दिया जाएगा। चावल पिछले माह की तरह ही छह किलो ही मिलेगा, जबकि चीनी छह सौ ग्राम प्रति सदस्य उपलब्ध होगी।