0
0
Read Time:57 Second
किन्नौर : बेई झरने के पास भाबा नदी में गिरी कार, एक की मौत, एक लापता।
किन्नौर, २ अक्टूबर २०२१
किन्नौर : जिला से एक दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक किन्नौर के बेई झरने के पास एक कार भाबा नदी में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान श्याम सिंह पुत्र बालक राम गांव शगो के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि चालक के साथ उसकी बेटी भी सवार थी। पुलिस ने कामिनी को ढूंढने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। हादसे में कामिनी लापता हैं।