The news warrior
25 अप्रैल 2023
उतराखंड : भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज यानी मंगलवार से खोल दिए गए हैं । भक्त अगले 6 महीने तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे । बाबा केदारनाथ के कपाट आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर पूरे विधि विधान और मंत्रोंचारण के साथ खोले गए । जैसे ही मंदिर के कपाट खुले पूरा वातावरण भोले नाथ के जयकारों से भक्तिमय और आलोकमय हो गया ।
20 क्विंटल से अधिक फूलों से की गई है मंदिर की सजावट
इस अवसर पर 10 हजार से ज्यादा भक्त मौजूद थे। कपाट खुलते ही मंदिर बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा और ढोल बजाकर जश्न मनाया गया । गेंदे के फूलों से मंदिर की भव्य सजावट की गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर 20 क्विंटल से भी अधिक फूलों से सजाया गया है ।
पौराणाकि परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार मंदिर के कपाट खोलने से पहले सुबह तड़के बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया और भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई । इसके बाद मंदिर परिसर में पंचमुखी डोली को लाया गया । फिर प्रशासन व मंदिर कमेटी की मौजूदगी में सील बंद कपाट को खोल दिया गया । इसके साथ ही भोले शंकर बाबा अपने धाम में विराजमान हुए ।