ध्यारीघाट मर्डर केस : टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या करने मामले में सराहनपुर से एक गिरफ्तार
जिला के कंडाघाट में 26 अक्तूबर को सामने आए हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने मेंकामयाबी हासिल की है। इस मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। आज सोलन पुलिस इस मामले का पुरा खुलासा करेगी।
पता चला है कि मामले में पुलिस ने सहारनपुर निवासी शारिख खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस उसे सोलन ला रही है। डीएसपी मुख्यालय संतोष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और मामले का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।
गौर रहे कि कालका-शिमला एन एच पांच पर ध्यारीघाट में रोड के किनारे एक टैक्सी में खून से लथपथ चालक का शव मिला था। जिसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। मृतक की पहचान वाशीद खान निवासी दिल्ली के रूप में हुईथी। इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू की ओर मामले में शारिख खान निवासी सहानरपुर निवासी 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। डीएसपी रमेश शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।